Search here..

08 May 2020

आकाशीय बिजली क्या है ?यह क्यों और कैसे चमकती है ? आकाशीय बिजली धरती पर क्यों गिरती है ? aakashiy bijli kya hai yah kyo aur kaise chmkti hai ? Aakashiy bijli dhrti par kyo girti hai ?

आकाशीय बिजली क्या है ?( Aakashiy Bijli kya hai ? ) 
दोस्तों मानसून के मौसम में जब भी आसमान में घने बादल मंडराते हैं तो आसमान मे उनके गरजने की  आवाज सुनाई देती है और आवाज से पहले बिजली भी चमकती हुई दिखायी देती है जो कई बार धरती पर गिरती है जिससे कई बार जान माल का भी नकुसान हो जाता है | 
                    लेकिन क्या आप लोगो ने कभी यह सोचा की आखिर आसमान मे यह बिजली क्यों और कैसे चमकती है ( aakashiy bijli kyo aur kaise chamkti hai  ) और यह धरती पर क्यों गिरती है ? ( aakashiy bijli dhrti par kyo girti hai ) इसमें कितना वोल्टेज होता है ? ( aakashiy bijli me kitna voltage hota hai  ?)और हम इससे कैसे बच सकते हैं ? ( Hum Aakashiy bijli se kaise bach sakte hain ? )


आकाशीय बिजली क्या है यह क्यों और कैसे चमकती है ? ( aakashiy bijli kya hai yah kyo aur kaise chmkti hai  ?)

दरअसल जब आसमान मे बारिश वाले बादल हवा के चलने के कारण हवा के साथ -साथ इधर उधर घूमते हैं तो बहुत तेजी से ये आपस में एक दुसरे से टकराते हैं और इनके टकराने की आवाज हमें सुनाई पड़ती है जब ये आपस में टकराते हैं तो टकराने पर जो घर्षण होता है , उससे उच्च वोल्टेज ( High  Voltage ) वाली बिजली पैदा होती है , अधिक वोल्टेज की  होने के कारण यह बहुत तेजी से चमकती है | 

आकाशीय बिजली धरती पर क्यों गिरती है ? ( Aakashiy bijli dhrti par kyo girti hai ? ) 
बिजली के धरती पर गिरने की खास वजह यह है कि , असल में बादलो ( Clouds ) के घर्षण से पैदा होने वाली बिजली चालक  ( Conductor ) की तलाश में धरती पर आ गिरती है , क्योकि उसे आसमान में किसी भी प्रकार का चालक ( Conductor ) नहीं मिलता | 

                  इस स्थिति में धरती पर लोहे के खम्भे , बाँस के पेड़ आदि बिजली के लिए चालक ( Conductor ) का कार्य करते हैं और यदि अगर उस समय कोई व्यक्ति उसकी चपेट में आ जाए तो उसकी जान भी जा सकती है | 

आकाशीय बिजली एवं उसके दुष्प्रभाव से कैसे बचे ? (Aakashiy bijli ewam uske dusprabhav se kaise bache  ? ) 
आकाशीय बिजली एवं उसके दुष्प्रभाव से बचने के लिए आपको निम्नलिखित तरीके अपनाने चाहिए  - 
1 - बादलो के गर्जने पर खुले में न जाये , यदि जाये तो अपने मोबाइल फोन को स्विच ऑफ कर के जाए क्योंकि मोबाइल की तरंगो के साथ बिजली आप पर भी गिर सकती है | 
2 - जब भी बादल गड़गड़ाये तो टीवी , रेडियो , कम्प्यूटर बंद कर दे ताकि इनकी  आने वाली तरंगो के साथ बिजली आपके घर पर न गिरे | 
3 - बारिश के मौसम में जब बिजली कड़क रही हो तो पेड़ के नीचे , बिजली के खम्भों के पास , टावरों के पास ना जाये | 
4 - आप अपने घर कि छत पर अर्थिग छड़ ( Earthing Rod ) तथा घर में हमेशा अर्थिंग वाला तार ( wire ) अवश्य लगवाए | 
5 - अगर आप पानी के अंदर हैं ( जैसे - स्विमिंग पूल  , तालाब  , नहर आदि ) तो  तुरंत  बाहर आ जाये  | 


आकाशीय बिजली के बारे में 10 रोचक तथ्य ( Aakashiy bijli ke bare me 10 rochak tathy ) :- 
1 - आकाशीय बिजली से सम्बंधित पढ़ाई को ' Fulminology ' कहते हैं | 
2 - रोशनी की रफ़्तार ( Speed of Light ) ध्वनि की रफ्तार ( Speed Of  Sound ) से कई गुना ज्यादा होती है , इसीलिए हमें गिरती हुई बिजली पहले दिखाई दे जाती है और गड़गड़ाहट की आवाज बाद में सुनाई देती है 
|  
3 - आकाशीय बिजली का तापमान ( Temperature ) 30000 डिग्री सेल्सियस तक होता है यह सूर्य की सतह से 5 गुनी ज्यादा गर्म होती है | 
4 - यदि बारिश नहीं हो रही और बादल भी ना हो , तो भी आप बिजली से सुरक्षित नहीं है , क्योकि बिजली तूफ़ान के केंद्र ( center ) से 3 मील ( लगभग 4.8 किलोमीटर ) दूर तक गिर सकती है | 
5 - आकाश से गिरने वाली बिजली लगभग 4 से 5 किलोमीटर  लम्बी होती है और इसमें 10 करोड़ वोल्टस के साथ 1000 एम्पेयर ( Ampere ) का  करंट होता है | 

6 - आकाशीय बिजली गिरने से पुरुषों के मरने की सम्भवना महिलाओ से पॉँच गुना ज्यादा है | 
7 - आकाशीय बिजली गिरने के चांस दोपहर को सबसे ज्यादा दोपहर को होते हैं , और यह इंसान के सिर , गले एवं कन्धे पर सबसे ज्यादा असर डालती है | 
8 - आकाशीय  बिजली X-Ray किरणों से लैस होती है | 
9 - हमें गिरती हुई नहीं बल्कि गिरकर वापिस उठती हुई बिजली दिखाई देती है | वापिस जाती हुई बिजली की रफ़्तार ( Speed ) 32 करोड़ फिट प्रति सेकंड   और जो कड़कड़ाने की आवाज हमें सुनाई देती है उसकी रफ़्तार ( Speed ) 1100 फिट प्रति सेकंड होती है इसके गिरने और उठने का काम 2 मिक्रोसेकन्ड के अन्दर हो जाता है | 
10 - आसमान में उड़ने वाले हवाई जहाजों पर भी बिजली गिरती है , लकिन 1963 के बाद से इन हवाई जहाजों पर आसमानी बिजली का असर नहीं होता क्योकि अब जहाजों को इस तरह डिजाइन किया जाता है , जिससे जहाज की सतह बिजली को चारो तरफ फैला देती है | 

अगर  जवाब पसंद आया  हो तो अपने दोस्तों में शेयर करना न  भूले  |  

यह भी पढ़े - 
1 - बिजली का झटका लगने से इंसान की मौत क्यों हो जाती है?
2- क्यों लगे होते हैं , फलों पर स्टीकर्स ?
3- रोशनी ( light ) की ओर कीट पतंगे क्यों आते हैं?



aakashiy-bijli-kya-hai-yah-kyo-aur-kaise-chmkti-hai-Aakashiy-bijli-dhrti-par-kyo-girti-hai-Aakashiy-bijli-ewam-uske-dusprabhav-se kaise-bache-Aakashiy-bijli-ke-bare-me-10-rochak-tathy-sciencebyalok.com
चित्र स्रोत :गूगल 


No comments:

Post a Comment