Que.- रोशनी (Light) की ओर कीट पतंगे क्यों आते हैं ?
Ans - आप सभी लोगों ने देखा होगा कि जब भी आप लोग अपने घर में या बाहर घर के बल्ब , या टार्च जलाते होंगे तो बहुत सारे कीट पतंगे वहाँ पर आ जाते हैं और बाद मे उनको खाने के लिए वहाँ पर छिपकली और अन्य जीव - जन्तु भी आ जाते हैं, तो क्या कभी आप लोगों ने यह सोचा कि ऐसा क्यों होता है तो चलिए आज हम सभी यह जानने की कोशिश करते हैं कि ऐसा क्यों होता है ?
उन्नीसवीं सदी के अंत मे पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के S.W. FAST ने इस विषय का अध्ययन काफी गहराई से किया था। बाद मे फ्रांस के J.H. फैबरें ने इस खोज को आगे बढ़ाया और इसकी उचित व्याख्या की । वैज्ञानिकों के अनुसार कुछ प्रकाश स्रोतों ( Lights ) से विशेष प्रकार के विकिरण निकलते हैं। मादा ( Female) कीटों के पेट मे ऐसी ग्रथि ंं होती है। जिससे विशेष गंध वाले फीरोमोंस विकिरण निकलते हैं जो वायु मे फैल जाते हैं। नर ( Male ) कीट इन विकिरणों की पहचान कर लेते हैं और वे मादा ( Female ) कीटों को पाने की इच्छा से उसकी ओर आकर्षित होते हैं। मादा के शरीर से निकलने वाले विकिरणो की भांति ही प्रकाश स्रोतों ( Lights) से भी विकीरण निकलते हैं , जिस कारण से नर (Male ) कीटों को मादा ( Female ) कीटों की उपस्थिति का भ्रम हो जाता है और इसी भ्रम मे कीट पतंगे प्रकाश ( Light ) की ओर खींचने लगते हैं।
No comments:
Post a Comment