Search here..

02 June 2020

जब हम मोटरसाइकिल को बन्द कर देते हैं , तब उसमे से ' टक -टक ' की आवाज क्यों आती है ?(Motorcycle se tak tak ki aawaj kyo aati hai ? )

प्रश्न :- जब हम मोटरसाइकिल को बन्द कर देते हैं , तब उसमे से ' टक -टक ' की आवाज क्यों आती है  ?(Motorcycle se tak tak ki aawaj kyo aati hai ? ) 

उत्तर:- दोस्तों आप सभी लोगो ने मोटरसाइकिल चलाई भी होगी और यह भी महसूस किया होगा , की जब भी मोटरसाइकिल चलाकर  रोकते हैं तो  उसमे  से एक ' टक -टक ' की आवाज आती  रहती हैं (Motorcycle se tak tak ki aawaj kyo aati hai ? ) चाहे आपकी मोटरसाइकिल नई ही क्यों न हो |  तो  दोस्तों आप लोगो ने कभी भी यह सोचा की यह आवाज क्यों आती है ? तो  चलिये  दोस्तों आज हम आपको बताते हैं की मोटरसाइकिल से ' टक -टक ' की  आवाज क्यों आती है ? (Motorcycle se tak tak ki aawaj kyo aati hai ? ) 

               दोस्तों  जैसा की हम सभी जानते है की वाहन से निकलने वाले धुएं में कई  प्रकार के हानिकारक कण और गैसे  होती  है, उनमे से एक कार्बन मोनो ऑक्साइड भी होती है जो अत्यंत ही जहरीली गैस होती है, इसके अतिरिक्त बिना जले हाइड्रोकार्बन और नाइट्रोजन ऑक्साइड भी होते है जो अम्लीय वर्षा और स्मॉग के कारक बनते है| इनसे निपटने के लिए वाहन के एग्जॉस्ट पाइप जिसे हम लोग साइलेंसर के नाम से  जानते हैं  उसके अन्दर  कैटिलिटिक कनवर्टर(Catalytic Converter) लगाया जाता है जो की इन गैसों से प्रतिक्रिया करता है और कार्बन मोनोऑक्साइड को कार्बन डाई ऑक्साइड और जल में परिवर्तित कर देता है तथा नाइट्रोजन ऑक्साइड को नाइट्रोजन और ऑक्सीजन में परिवर्तित कर देता है|(Motorcycle se tak tak ki aawaj kyo aati hai ? )  

                      मोटरसाइकिल के एग्जॉस्ट पाइप में भी कैटिलिटिक कनवर्टर लगकर आता है और जब हम मोटरसाइकिल को कुछ देर के लिए चलाते है जिससे की एग्जॉस्ट (साइलेंसर ) गरम होता है उसके साथ ही कैटिलिटिक कनवर्टर के अन्दर की पाइप भी गरम होती और गरम होकर फैल जाती है, इंजन बंद करने पर यह ठंडी होकर सिकुड़ती है और इसी प्रक्रिया में क्लिक क्लिक की आवाज आती है जिसे आप टक टक की आवाज के रूप में सुनते है|(Motorcycle se tak tak ki aawaj kyo aati hai ? ) 

दोस्तों जवाब पसन्द आये तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें  , और यदि आपके मन में भी है कोई सवाल तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूँछ  सकते हैं  , आपके सवाल का  जवाब दूसरे दिन पब्लिश कर दिया जायेगा  | 
यह भी पढ़े:-
१- आकाशीय बिजली क्या है ?यह क्यों और कैसे चमकती है ? आकाशीय बिजली धरती पर क्यों गिरती है ? 
2 - बिजली का झटका लगने से इंसान की मौत क्यों हो जाती है?
3 - क्यों लगे होते हैं , फलों पर स्टीकर्स ??  

Motorcycle-se-tak-tak-ki-aawaj-kyo-aati-hai

No comments:

Post a Comment