Que - वाहनों के पीछे 'HORN OK PLEASE' क्यों लिखा होता है ?Wahno/Truck ke peeche " HORN OK PLEASE " kyo likha hota hai ?
Ans :- दोस्तों आप लोग जब भी सड़क पर गुजरते होंगे तब आप लोगो ने एक बात पर ध्यान दिया होगा कि भार वाहनों के पीछे ( खासकर ट्रको के पीछे ) HORN OK PLEASE लिखा होता है तो क्या आप लोगो ने कभी यह सोचा की यह क्यों लिखा होता है ?Wahno/Truck ke peeche " HORN OK PLEASE " kyo likha hota hai ? क्या मतलब होता है इसका ? तो आइए आज हम लोग जानेगे की वाहनों या ट्रको के पीछे ' HORN OK PLEASE ' क्यों लिखा होता है ?
Wahno/Truck ke peech horn ok please kyo likha hota hai ?
दोस्तों HORN OK PLEASE लिखने का ये नियम तब बनाया था जब गाड़ी में पेट्रोल और केरोसिन डाला जाता था और केरोसिन वाली गाड़ियों में जल्दी आग लग जाती थी इसलिए गाड़ी पर HORN OK PLEASE लिखना शुरू किया गया जिससे कोई भी गाड़ी एक दूसरे के नजदीक आये तो हॉर्न बजाये और गाड़िया एक दूसरे से सेफ डिस्टेन्स पर रहे और आग न लगे.
आज के वर्तमान समय मे इसका मतलब ये होता है इसमे " HORN " बायीं तरफ ( Left hand side ) में लिखा होता है , " OK " बीच (Center ) में और " PLEASE " दायी तरफ ( Right hand side ) में लिखा होता है |Wahno/Truck ke peeche " HORN OK PLEASE " kyo likha hota hai ?
इसका मतलब यह है कि अगर आप Left Side ( बायीं तरफ ) से ओवरटेक करना चाहते है तो HORN बजाये इसलिए " HORN " बाई तरफ ( Left Side में ) लिखा होता है , और अगर आप ओवरटेक नही करना चाहते तो CENTER में रहे इसलिये " OK " बीच ( Center ) में लिखा होता है और अगर आप दाई तरफ ( Right side ) से ओवरटेक करना चाहते है तो Please कीजिये इसमे कोई दिक्कत नही है इसलिये दाई तरफ ( Right Side ) में " PLEASE " लिखा हुआ होता है |
इसे भी पढ़े :-
दोस्तों जवाब पसन्द आये तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें , और यदि आपके मन में भी है कोई सवाल तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूँछ सकते हैं , आपके सवाल का जवाब दूसरे दिन पब्लिश कर दिया जायेगा | Wahno/Truck ke peeche " HORN OK PLEASE " kyo likha hota hai ?
No comments:
Post a Comment