Ans :- दोस्तों आप लोगो ने जब भी अपनी टीवी , मोबाइल चार्जर , LED बल्ब , को बनते देखा होगा तो आप लोगो ने एक बात नोटिस की होगी कि इनके सर्किट बोर्ड्स ( Circuit Boards ) हरे रंग के होते हैं तो क्या आप लोगो ने कभी यह सोचा की ऐसा क्यों होता है ? Circuit Boards ka colour green kyo hota hai ? कि ऐसा क्यों होता है ?
दोस्तों सर्किट बोर्ड का पूरा नाम " प्रिन्टेड सर्किट बोर्ड " होता है जिसे हम लोग PCB ( Printed Circuit Board ) भी कहते हैं , इनका उपयोग सभी इलेक्ट्रॉनिक्स ( Electronics ) डिवाइसों में किया जाता है |
सर्किट बोर्ड का हरा रंग उसके ऊपर लगे रेजिन ( एक तरह का लेप ) के कारण होता है जिसे सोल्डर मास्क ( Solder Mask ) कहते हैं | सोल्डर मास्क का प्रयोग सर्किट बोर्ड पर लगी वायरिंग को नमी , धूल , स्क्रेच आदि से बचने के लिए किया जाता है |
अब सवाल यह उठता है कि सोल्डर मास्क तो लाल , हरा , पीला , सफेद , नीला सभी रंगो में आता है फिर भी हरे रंग के सोल्डर मास्क का प्रयोग क्यों किया जाता है ? Circuit Boards ka colour green kyo hota hai ?
दरअसल हरे रंग के सोल्डर मास्क का प्रयोग निम्नलिखित कारणों से किया जाता है-
1 - एक स्टडी के अनुसार हरा रंग अन्य रंगो की तुलना में आँखों के लिए ज्यादा आरामदायक होता है|
2 - हरे रंग के सर्किट बोर्ड में फाल्ट ढूढ़ना अन्य रंग की प्लेट की तुलना में बहुत आसान होता है , जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है |
3 - जब इन प्लेट को बनाया जाता है तो इनको बनाने के लिए AOI ( Automatic Optical Inspection ) टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाता है , हरे रंग के सोल्डर मास्क का प्रयोग करने से AOI टेक्नोलॉजी अधिक अच्छे से काम करती है |
Circuit Boards ka colour green kyo hota hai ?
इसे भी पढ़े :-
दोस्तों जवाब पसन्द आये तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें , और यदि आपके मन में भी है कोई सवाल तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूँछ सकते हैं , आपके सवाल का जवाब दूसरे दिन पब्लिश कर दिया जायेगा
Very nice
ReplyDelete